आज गुरुवार दोपहर ढाई बजे केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के जवाडी बाइपास पर अलकनंदा नदी के कटाव से नेशनल हाईवे भू धंसाव की भेंट चढ़ रहा है। इसके रोकथाम के लिए एन एच हर वर्ष बडे दावे तो करता है लेकिन कार्य नहीं। वंही जवाडी बाइपास पर बना नेचर पार्क भी भू धंसाव की भेंट चढ़ रहा है। जिससे पर्यटन विभाग को नुकसान हो रहा है।