बाराहाट थाना क्षेत्र के घोषपुर मोड समीप से पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर दिया। रविवार करीब 3:00 बजे बाराहाट थाना अध्यक्ष महेश कुमार की जानकारी देते हुए बताया कि बाराहाट पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस गाड़ी को देखकर अपराधी भागने लगे। दोनों युवक से पूछताछ कर जांच की गई तो एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।