रतलाम एक सप्ताह से जिले में मानसून सक्रिय बना हुआ है और शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में हर दिन रूक-रूक कर बारिश हो रही है। रतलाम शहर सहित जिले के अनेक क्षेत्रों में दो से तीन घंटे तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश होती रही। बता दे की शनिवार को 4:00 के आसपास हुई बारिश से रतलाम शहर के आसपास, के क्षेत्र के कई नदी नाले ऊफान पर आ गए।