केशकाल विकाससखंड अंतर्गत ग्राम पीपरा में गणेश उत्सव के अवसर पर 14वर्षों से लगातार आयोजन किया जा रहा है,इस वर्ष भी किया गया था जिसका समापन शनिवार रात को सफलता पूर्वक समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि स्थानीय वरदान युवा संगठन की ओर से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था। जिसमें समूचे छग से आए दर्जनों मानस मंडलियों ने रामचरित की प्रस्तुति देखकर सबका मन मोह लिया।