श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व चल रहे हैं। पर्यूषण पर्व को पर्वों का राजा माना गया है शनिवार को चौथे दिन दोपहर 3 बजे किरी मोहल्ला स्थित बासु पूज्य जिनालय से एक भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पालकी में पोथा जी को बिठाकर शहर का भ्रमण कराया गया। शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस मंदिर में शोभायात्रा का समापन हुआ।