बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व पर नगर फरसगांव के मुख्य चौक चौराहों के साथ नगर हर गली मुहल्लो में गणपति बप्पा छोटे बड़े आकार में विराजमान हुए।गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर गली गली में लोगों के मन में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है,साथ ही नगर भक्तिमय होता जा रहा है,इस वर्ष भी अस्पताल मैदान में,गांधी चौक,बाजपेयी पारा,सहित अन्य जगहों पर गणेश भगवान स्थापित किए है