लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र की सिधौना ग्राम पंचायत में जलभराव की समस्या ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लगभग 500 एकड़ धान की फसल पानी में डूबी रही, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। किसानों का आरोप है कि पड़ोसी ग्राम पंचायत मूर्तिहा के प्रधान हरपाल सिंह ने चकमार्ग पर मिट्टी डालकर उसे ऊंचा कर दिया था, जिससे पानी का निकास रुक गया।