मिली जानकारी के अनुसार,ग्राम बंधनपुर बौराहाडांड निवासी बजरंग बघेल वर्तमान में सीतापुर सोनतराई में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं और वहीं निवास कर रहे हैं। वे समय समय पर अपने गृहग्राम आते जाते रहते हैं।बुधवार को उनके पिता ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ मिला।