खैरथल नई अनाज मंडी में बुधवार दोपहर 1 बजे इस पहले सीजन की कपास की आवत शुरू हो गई। सबसे पहले किसान सुबे सिंह निवासी बंबोरा अपनी 15 क्विंटल कपास लेकर मंडी पहुंचे कपास को 5911 रुपए प्रति कुंतल के भाव से बेचा गया।इस अवसर पर मंडी के व्यापारियों ने किसान का स्वागत किया।यह कपास सीजन की शुरुआत मंडी में उत्साह और व्यापारिक गतिविधियों के लिए शुभ संकेत मानी जा रही है।