वायु की गति, आद्रता, वायुदाब, नमी आदि के मापन के लिए पहले से ही स्वचालित मौसम मापी हर तहसील में स्थापित हैं, वहीं अब पर्यावरण गुणवत्ता के मापन हेतु मशीन आ जाने से वायु गुणवत्ता जिसे सामान्य भाषा में Air Quality Index कहते हैं।जिसे कलेक्ट्रेट एवं तहसील भिनगा में स्थापित किया गया है वायु की गुणवत्ता की सटीक जानकारी मिल सकेगी पराली प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।