कलेक्ट्रेट में मंगलवार की दोपहर 1 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वित्तविहीन गुट ने प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र डीएम प्रतिनिधि को सौंपा। संघ के सदस्यों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा में 70-80 प्रतिशत योगदान देने वाले वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की स्थिति चिंताजनक है।