सीओ ट्रैफिकसोनभद्र के नेतृत्व में शनिवार दोपहर 3 बजे सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया जिसमें 07 वाहन सीज हुए जबकि ,114 पर कार्यवाही की गई। बता दे कि क्षेत्राधिकारी यातायात डा0 चारू द्विवेदी के नेतृत्व में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध, नियमविहीन एवं असुरक्षित वाहन संचालन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान में आरटीओ विभाग सोनभद्र भी शामिल था।