महोबा मे राधारानी समिति के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद पारंपरिक छठी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रामकथा मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में शहर की 351 महिलाएं मैया यशोदा बनकर कान्हा के बाल रूप का स्वागत करती नज़र आईं। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने कान्हा को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया और भक्ति-भाव से झूम उठीं।