क्षेत्र के महादेव-हरवानी सड़क की खस्ताहालत को बार बार ग्रामीणों द्वारा दुरुस्त करने की मांग को नजरअंदाज करने और गुस्सा प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया है।क्षेत्र के समाजसेवी दिले राम ने रविवार 5 बजे बताया कि अगर विभाग इसपर कोई सुनवाई नहीं करता है तो ग्रामीणों सड़क और धान लगाकर गुस्सा विरोध प्रकट करेंगे।