बरेला में 5 सितंबर को परतला में खेत मे रविशंकर लोधी की अंधी हत्या को लेकर विभिन्न संगठनों ने सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब एसपी को ज्ञापन सौपते हुए रविशंकर की हत्या के आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है।जहा संगठन के पदाधिकारियों ने बताया की बरेला क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है।वही खेत मे भी चोर चोरी के उद्देश्य गए होंगे जहा रविशंकर की भी हत्या की।