उमरिया मानिकराम विजनेश पार्क स्टेशन रोड से शिवम खटटर पिता शनश्याम खटटर निवासी बार्ड नंबर 23 स्टेशन रोड के पास से होंडा एक्टिवा मोटरसाइकल जोकि कीमती 80 हजार की अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेजाने पर कोतवाली थाने अपराध क्र 261/25 पर BNS की चोरी की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है । मामले की विवेचना धर्मेंद्र कुमार द्वारा कोतवली से की जा रही हैं ।