दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम 7बजे छपरी गांव के पास ब्लैक स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ी से आए युवकों ने अचानक रिवॉल्वर से दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी।गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,स्कॉर्पियो से उतरे एक युवक ने आसमान की ओर फायर झोंका और उसके बाद युवक खेत और पगडंडी पकड़ करभागने लगे।