चैनपुरा की महिला सरपंच व उनके पुत्र के साथ मारपीट के मामले में महिला सरपंच व ग्रामीणों ने ठीकरी थाने पहुंच 5 आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज करवा गिरफ्तारी की मांग की गई है।जानकारी के मुताबिक सरपंच शितल बाई पिता बाबू मेहडा ने बताया कि वे अपने पुत्र आयुष के साथ ग्राम दवाना में अपना इलाज करवाकर वापस अपने गांव जा रही थी तब गाली गलौज की गई वहीं घर पर धमकी दी गई।