रविवार को करीब चार बजे कस्बा टटीरी स्थित दिल्ली देहरादून कारिडोर एक्सप्रेस-वे पर बनाए गए सर्विस रोड का संचालन पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ था कि स्लोप पर दरारें पड़नी शुरू हो गई है। कस्बा टटीरी कट पर बने स्लोप की हालत देखकर लोग आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि निर्माण कंपनी ने सर्विस रोड निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया है।