बैरिया क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति के घर चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। गांव निवासी सुरेश प्रसाद ने बैरिया थाना में दर्ज कराई तहरीर में बताया कि वे रविवार की रात में घर के दरवाजे की कुंडी लगाकर शौच के लिए पीछे बंधे पर गए थे। इस बीच अज्ञात चोर घर में घुसकर उनका सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन और बिस्तर के नीचे रखा 12 हजार रुपये नकद चुरा ले गए।