उज्जैन में सोशल मीडिया पर पुलिस को अपशब्द कहते हुए चैलेंज करने वाले युवक ने बुधवार सुबह फांसी लगा ली। इससे नाराज परिजन ने चिमनगंज मंडी चौराहे पर शव रखकर नारेबाजी कर चक्काजाम कर दिया। परिजन ने चिमनगंज पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।सोमवार रात को पुलिस ने अभिषेक चौहान और उसके दोस्त विक्की राठौर को गिरफ्तार कर लिया था। माफी मांगते हुए वीडियो भी सामने आए थे।