सुरक्षा कर्मियों व पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया, कोयला चुनने वालों को खदेड़ा, बोरे फाड़े सीसीएल सुरक्षा कर्मी व पुलिस के द्वारा शुक्रवार अहले सुबह संयुक्त अभियान चलाकर कोयला चोरी करने आए महिला पुरुषों को खदेड़ा गया. इस दौरान नया कोयल स्टॉक एंव निकले हॉल रोड से कोयला चोरों को भगाया गया है।