बलौदा बाजार जिले के लवन थाने में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र गुप्ता COP OF MONTH के रूप में सम्मानित हुआ है एसपी भावना गुप्ता के द्वारा आरक्षक भूपेंद्र को प्रशस्ति पत्र और सिल्ड देकर सम्मान किया है। बता दे की थाना लवन द्वारा माननीय न्यायालय से जारी की 30 से अधिक स्थाई वारंट की तामीली कर उत्कृष्ट कार्य किए जाने के फल स्वरुप COP OF MONTH के रूप में चुना गया है।