नवाबगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या गोंडा मार्ग पर कटी तिराहे के पास कोयला लादकर जा रहे डम्फर में अचानक आग लग गयी जिससे अफ़रातफ़री मच गयी सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाया। डम्फर कोयला लादकर कुंदुरखी चीनी मिल जा रहा था।शनिवार ढाई बजे अचानक डम्फर के केबिन में आग लग गयी। बगल में पेट्रोल टंकी होने की वजह से अफ़रातफ़री मच गई।