तमकुहीराज थाना क्षेत्र NH28 पर स्थित लतवाचट्टी बाजार तेज रफ्तार एक कन्टेनर एक लग्जरी कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस दुर्घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों घायलों को कार से बाहर निकाला और एनएचएआई के एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजवाया। कार सवार संतोष कुमार व नीलकमल गोरखपुर से पटना जा रहे थे।