नगर कस्बे में आज 1 घंटे की मूसलाधार बारिश के कई जगह जलभराव के हालात बन गए ।जिसके चलते जलेबी चौक,इंदिरा सर्किल,मंदिर वाली गली,आदि जगहों पे जलभराव से यातयात बाधित रहा ।वही स्थानीय दुकानदारों को भी काफी परेशानी हुई।जमकर हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से आमजन को राहत मिली।वही अस्पताल के सामने रास्ते पर नाली टूटने से वहां कई वाहन चालक भी गिर गए।