जानकारी अनुसार मुंगावली थाने में नगर के कछियाना मौहल्ला निवासी 50 वर्षीय बबलू सेन पिता हीरालाल सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ कलारी मोहल्ला के सौरभ अहिरवार ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी एवं अश्लील गालियां दी। मुंगावली थाने में मामला दर्ज किया गया है।