मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत बोरास नर्मदा तट पर सोमवार के दिन जाकर जानकारी ली है एक बार फिर मां नर्मदा का जलस्तर कम हुआ, विगत जलस्तर बड़ा देखा गया था, सोमवार के दिन हमने जाकर देखा जलस्तर कम हुआ है जिससे श्रद्धालु स्नान भी करने लगे है तट पर, बिगड़ दो दिन से बारिश भी नहीं हुई जलस्तर कम देखा गया।