निजी बस आपरेटर यूनियन के पूर्व प्रधान अनिल मिंटू ने बिलासपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 04 सितंबर को निजी बस आपरेटर यूनियन की आम सभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान कार्यकारीणी को लेकर चुनाव प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अनिल मिंटू ने कहा है कि वर्तमान में निजी बस ऑपरेटर की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।