दीपावली से पहले डूंगरपुर शहरवासियों को राहत मिलने वाली है। राज्य सरकार के निर्देश पर नगर परिषद 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान चलाएगी।नगर परिषद आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि शहर के 40 वार्डों में क्लस्टर बनाकर शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। नागरिकों को छोटी-मोटी समस्याओं के लिए नगर परिषद नहीं जाना पड़ेगा।