विनायक समिति द्वारा गणपति उत्सव के समापन अवसर पर रविवार को विसर्जन यात्रा निकाली गई। अग्रवाल धर्मशाला रेलवेगंज से गणपति विसर्जन यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा रेलवेगंज, जिंदपीर चौराहा, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा होते हुए भैंसठा नदी इटौली पुल तक पहुंचेगी, जहां गणपति बप्पा का विधि-विधान से विसर्जन किया जाएगा।