कालका विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे गोपाल चौधरी सुखोमाजरी आज मोरनी के गांव समलोठा पहुंचे जहां उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। गोपाल चौधरी ने कहा कि मोरनी क्षेत्र की हमेशा अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि आज तक मोरनी को पहाड़ी क्षेत्र का दर्जा तक सरकारी दे नहीं पाई है।