सिविल अस्पताल कन्नौद में लगा दिव्यांगता शिविर,227 दिव्यांग हुए लाभान्वित कन्नौद- सिविल अस्पताल कन्नौद में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में जिले से आए मनोरोग चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र प्रजापति ,नेत्र रोग चिकित्सक डॉ एस के खरे ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना खरे एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ देवेश कुमार के द्वारा शिविर में आए विकलांगों की जांच की गई