एटीएस सोसायटी में रहने वाले कारोबारी उमेश सारस्वत अपनी पत्नी संगीता, दोस्त राजकुमार अरोड़ा और उनकी पत्नी ममता अरोड़ा के साथ 5 सितंबर को घूमने के लिए नेपाल गए थे। उमेश गैस एजेंसी और सीएनजी पंप का संचालन करते हैं, जबकि राजकुमार अरोड़ा नौकरी करते हैं। परिवार की योजना काठमांडू और पोखरा घूमने की थी।