मुरैना में एटीएम कार्ड बदलकर बड़ी ठगी की वारदात सामने आई है। दिमनी क्षेत्र के बघपुरा जखोना गांव निवासी गौरव सिंह सिकरवार से बदमाश ने कार्ड बदलकर ₹1,59,815 की रकम उड़ा ली।पीड़ित ने बताया कि सदर बाजार स्थित SBI एटीएम पर बारिश के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने असली कार्ड बदल दिया और बाद में स्वीप मशीन से रकम निकाल ली।युवक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।