ड्रमंडगंज थाना के नौगवां गांव के गुरुआन पहड़ी बस्ती में मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे नहर किनारे सैकड़ों पाउच देशी शराब मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। नहर में बह रहे देसी शराब के पाउच नहर किनारे फेंके गए शराब के पाउच को घर ले जाने की ग्रामीणों में होड़ लगी रही। ग्रामीणों द्वारा बोरियों में भरकर शराब पाउच ले जाने का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।