बाल प्रहरी बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा व भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा आयोजित रतनसिंह सांगा एवं पनुली देवी सागा स्मृति जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में बासोट के छात्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।शिक्षक केएस शीला ने बुधवार5बजे के आसपास जानकारी दी है।कि राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट के छात्र ने निबंध प्रतियोगिता में जिले में2स्थान प्राप्त किया।