23 अगस्त शनिवार 10 बजे जि0का0 सभागार में dm विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में मोस्टमानू मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुयी बैठक के माध्यम से आगामी 27 अगस्त से 29 अगस्त तक तीन दिवासीय महोत्सव में सुरक्षा कों लेकर वार्ता की गयी। dm ने कहा की 28 अगस्त कों मुख्य मेला होगा जिसमे मोस्टा देवता का डोला उठेगा। मेले में सरकारी स्टाल भी लगाए जायेंगे।