मनाली धुंधी मार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन से सफर जोखिमभरा हो गया है। बारिश के बीच मनाली पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारु करने में जुटी हुई है। मनाली में बारिश का दौर जारी । मनाली केलांग मार्ग पर धुँधी के पास सड़क पर गिरा पेड़ । किसी तरह का कोई नुकसान नहीं ।