खिरवा गांव में शादी के 6 माह पश्चात अलमारी से 3 लाख की नकदी व एक लाख रुपए के जेवर चुराकर महिला फरार हो गई! पीड़ित रामस्वरूप जाट ने अपनी पत्नी प्रीति यादव सहित महेश गुर्जर एवं सावित्री देवी नाम की महिला के खिलाफ चोरी एवं धोखाधड़ी करने का मामला जोबनेर थाने में दर्ज करवाया! दरअसल रामस्वरूप यादव का विवाह महेश गुर्जर सावित्री देवी ने 2 लाख रूपये लेकर करवाया था!