जिले के सपोटरा खंड की ग्राम पंचायत अमरबाड के आडाडूगर गांव में बारिश के कारण घरों में पानी ही पानी हो गया।चारों तरफ पानी से अनाज व पशुओं का चारा पूरी तरह से खराब होने से कीड़े पडने की नौबत आने सहित भारी बारिश से घरों में 3-4 फीट जलभराव से कच्चे मकान धराशायी हुए वही पक्के मकानों में सिलन से दरारें आने से हादसे का डर बना होने सहित मौसमी बिमारियों का अंदेशा बना।