जिला प्रशासन के लास्ट शक्ति के बाद बैकुंठपुर में सड़क पर पशु दुर्घटना पर विराम नहीं लग रहा है आए दिन कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना में पशु घायल हो रहे हैं या पशुओं की मौत हो रही है मंगलवार सुबह बैकुंठपुर के महल पर रोड में अज्ञात वाहन ने गाय को जोरदार ठोकर मारा जिससे गए नाली में जा गिरी जानकारी मिलने पर गौ सेवक अनु दुबे ने गाय को बाहर निकलवाया