भूपालसागर सिंचाई उपखंड का विरोली बांध, जो बांकली नदी पर बना हुआ है, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार रात 9 बजे बताया कि पानी की तेज आवक से विरोली बांध लबालब होने के कगार पर है। विगत दो दिनों से उदयपुर के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बांध के भरने के बाद इसका पानी बांकली नदी में छोड़ा जाएगा। जिससे भीमखंड, श