शाहपुरा-हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी शाहपुरा से कोटडी श्याम के 16 पैदल यात्रा रवाना हुई।आस्था का धाम कोटडी श्याम को भक्तगण ठाकुर बाबा की बगीची क्लिंजरी गेट से हर वर्ष पैदल यात्रा के लिए रवाना हुई है। आज ठाकुर बाबा की बगीची से चेयरमैन रघुनंदन सोनी ने विधिविधान से रवाना किया।