राघोपुर के करजाइन थाना पुलिस ने सोमवार की शाम 4 बजे थाना कांड संख्या- 50/21 , दिनांक-10/04/2021 , धारा-147/148/149/341/323/307/504/506/34 IPC एवं 27 आर्म्स ऐक्ट के प्राथमिकी नामजद दो अभियुक्त के विरुद्ध BNSS की धारा-83 के तहत उनके घर पर निर्गत इश्तेहार का विधिवत तमिला किया गया। पुलिस ने बताया की ढोल बजाकर अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया गया है।