बखिरा थाना क्षेत्र के खुरजहना गांव निवासी 33 वर्षीय महिला को खेत में पानी चलाने के दौरान सोमवार की दोपहर 1:00 बजे सर्प ने काट लिया। वहीं महिला की तबीयत बिगड़ गई परिजन उसे खलीलाबाद जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी लेकर आए जहां उसका इलाज किया जा रहा है। महिला का नाम अमरावती है जिसके पति का नाम मनिलाल निषाद है।