कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सोमवार को दोपहर 2:00 बजे मंडला में मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। मैदानी खेलों के दौरान गतिविधियों से शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।