बांडी नदी का पुल पार करते समय नदी में गिरा युवक।SDRF टीम व सांई सेवा संस्थान द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद युवक को निकाला बाहर। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर। युवक की पहचान हैदर कॉलोनी निवासी बरकत खान के रूप में हुई। नया बस स्टैंड चौकी के बाहर लोगों की भीड़ हुई जमा, देर रात 12 के बांडी नदी पार करते समय हुआ हादसा।