सिवनी जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में आगामी ईदमिलादुन्नबी त्यौहार गणेश उत्सव को दृष्टिगत रखते थाना प्रभारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बुधवार को बताया गया कि बैठक में सभी समुदायों के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की सभी से अपील की।