कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर के गायत्री मंदिर के पास रविवार की शाम करीब 5:30 बजे बाइक सवार ग्राम छिन्दली निवासी शिक्षक चरण सिंह मरकाम अपने भतीजे के साथ बाइक से गिर गया।शिक्षक के हाथ और पैर में चोट आई है हेलमेट पहनने से उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।उसे उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल में लाया गया।चरण सिंह मरकाम शिक्षक है जो चिचाड़ी गुडरीपारा स्कूल में पदस्थ है।